इंदौर।पुलिस ने 70 किलो एमडी ड्रग्स के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इनमें से वेद प्रकाश व्यास हैदराबाद का रहने वाला था. जिसे पुलिस आज उसे हैदराबाद लेकर पहुंची. वहां उसके घर के साथ ही उसकी कंपनी में पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले में अब पकड़े गए आरोपियों को 13 जनवरी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.
एमडी ड्रग्स के मामले में पकड़े गए पांचों आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस आज वेद प्रकाश व्यास को हैदराबाद लेकर पहुंची. आरोपी वेद प्रकाश व्यास हैदराबाद का रहने वाला था. वहां पर पुलिस उसकी कंपनी व उसके घर पर तफ्तीश करने में जुटी है. वेद प्रकाश व्यास का हैदराबाद के जलवायु विहार में घर है वहीं उसकी फैक्ट्री भी है, अतः दोनों ही जगह पर आज इंदौर पुलिस के द्वारा तफ्तीश की जा रही है. पिछले दिनों पूछताछ में वेद प्रकाश व्यास ने पुलिस को घर व कंपनी में एमडी ड्रग्स बनाने की जानकारी दी थी अतः इसी सिलसिले में इंदौर पुलिस वहां पर तफ्तीश करने के लिए पहुंची है.
13 जनवरी को कोर्ट के समक्ष किया जाएगा पेश