मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति के दोस्त ने किया विधवा के साथ रेप, महिला की शिकायत पर केस दर्ज - Husband's friend raped widow

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ रेप की घटना सामने आई है. फिलहाल पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

rape incident with widow in indore
विधवा महिला के साथ हुआ रेप

By

Published : Jun 20, 2021, 6:07 PM IST

इंदौर।एक विधवा महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. रेप का आरोपी महिला के पति का दोस्त बताया जा रहा है. महिला ने आरोप लगया है कि आरोपी ने मदद करने के बहाने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका शोषण किया. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, आरोपी राजगढ़ का रहने वाला है.

देवर ने किया था दुष्कर्म का प्रयास, केस वापस न लेने पर विकलांग महिला को ससुराल वालों ने पीटा, पैर में कील ठोकी

शादी का झांसा देकर किया रेप

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति की 2 साल पहले पानी में डूबने से मौत हो गई. आरोपी उसके पति का दोस्त है जो पहले भी घर आता जाता था. पति की मौत के बाद पीड़िता एक हॉस्पिटल में नौकरी कर रही थी. आरोपी ने उसे सहारा देने के बहाने उससे नजदीकियां बढ़ाई और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. महिला ने बताया कि कई बार उसने आरोपी से शादी करने को कहा लेकिन वो हर बार बात को टालता रहा. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस

फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details