इंदौर। जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पति पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़िता के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नौकरी के दौरान की थी लव मैरिज
पीड़िता के अनुसार दुबई में नौकरी करने के दौरान उसकी पहचान आरोपी सलीम से हुई थी. जिसके बाद उन्होंने 2014 में लव मैरिज कर ली. शादी के वक्त सलीम ने धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव नहीं बनाया, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही वह पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा. जिसके कारण वह दुबई से अपने मायके इंदौर आ गई. पत्नी के आने के बाद पति भी दुबई से हैदराबाद आकर नौकरी करने लगा. कुछ दिन बीतने के बाद एक बार फिर दोनों के बीच में समझौता हुआ और दोनों साथ में रहने लगे, जिसके बाद सलीम एक बार फिर उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा. पीड़िता के मुताबिक उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. इन सब से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.