इंदौर।इंदौर के महिला थाने में एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ दहेज़ की मांग कर प्रताड़ित करने के अपराध में एफआईआर दर्ज करवाई है. पति लद्दाख में एयरफोर्स में पदस्थ है. उसने पहले प्रेमप्रसंग किया था. फिर कुछ ही महीने में शादी कर ली थी. शादी के बाद से पति अपनी पत्नी पर शक करता था. इसके बाद दहेज़ के नाम पर रुपयों की मांग करने लगा.
पत्नी से करने लगा रुपयों की डिमांड :इंदौर की रहने वाली एक महिला की शादी आष्टा में रहने वाले अभिषेक मुकाती से हुई थी. शादी के बाद पति कुछ दिनों तक पत्नी के पास रहा. फिर वह अपनी ड्यूटी पर लद्दाख चला गया. पति अपनी पत्नी पर शक करता था. पत्नी से ही वह रुपयों की मांग करने लगा. रुपये नहीं देने पर पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. इसके बाद पत्नी ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.