इंदौर। साल 2020 के जाते भी इंदौर में हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में, आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक पति ने पत्नी का गला घोटकर हत्या को अंजाम दे दिया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति व उसके एक दोस्त को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लाया गया है, जहां पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद के चलते ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है लेकिन उसके बाद भी पुलिस जांच में जुटी हुई है.
घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के बाबूलाल नगर की बताई जा रही है. बता दें, बाबूलाल नगर में रहने वाले नरेश राठौर ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में तफ्तीश करते हुए मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं पति व उसके एक साथी विक्रम को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें मृतक की शादी नरेश से तकरीबन 3 से 4 साल पहले हुई थी और इस दौरान उनमें अक्सर छोटे-मोटे विवाद होते रहते थे. इसी विवाद के चलते मृतक रितिक ने पूरे मामले की शिकायत थाने पर भी की थी और पुलिस ने पूरे मामले में पति व अन्य के खिलाफ दहेज संबंधी प्रकरण दर्ज कर लिया था. इस पूरे मामले में सुनवाई इंदौर के कोर्ट में चल रहा था.