इंदौर। इंदौर में रहने वाली एक युवती की शादी जेद्दा के एक कारोबारी से हुई थी. लेकिन शादी लंबी नहीं चली. कोर्ट ने पति को हर माह 50 हजार रुपये देने के फरमान के साथ पति-पत्नी को अलग रहने के आदेश दे दिए. मामला कुटुंब न्यायालय का है. पीड़िता ने कुटुंब न्यायालय में याचिका लगाकर सुनवाई करने के लिए निवेदन किया था.
एक साल में टूट गया संबंध :इंदौर में रहने वाली युवती का संबंध एक साल में ही टूट गया. जेद्दा के कारोबारी पति ने पत्नी को बेदखल कर दिया. अदालत ने उसे इंसाफ दिया. इंदौर की रिया की शादी संजय हेमनानी से नवीं मुंबई में मार्च 2021 में हुई थी. मुंबई में शादी का रजिस्ट्रेशन भी हो गया था. इसके बाद पति जेद्दा चला गया और फिर कोरोना का बहाना बनाकर पत्नी से दूरी बना ली. बाद में 10 लाख के साथ जेवर भी रख लिए और शादी के 3 दिन बाद ही उसे बेदखल कर दिया गया.