इंदौर।हत्या की वारदात इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर के पास सोलंकी नगर की है. यहां पर रहने वाले तुला राम ने रामकृष्ण बिजोरा की हथौड़ा मार कर हत्या कर दी. बता दें कि तुलाराम मजदूरी का काम करता है और घर से अधिकतर समय बाहर ही रहता है. इसी दौरान तुलाराम के घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाले रामकृष्ण के संबंध तुलाराम की पत्नी से हो गए. अक्सर तुलाराम के घर पर रामकृष्ण आने लगा, लेकिन इसी दौरान तुलाराम जब काफी दिनों बाद अपने घर पर लौटा तो सुबह उसने देखा कि उसकी पत्नी के साथ रामकृष्ण भी सो हो रहा है.
पत्नी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखकर पति का खून खौला, प्रेमी की हथौड़ा मारकर हत्या - प्रेमी की हथौड़ा मार कर कर दी हत्या
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को हथौड़ा मार कर मौत के घाट उतार दिया. पति ने प्रेमी व अपनी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Husband killed lover of his wife) (Police arrested accused of murder)
![पत्नी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखकर पति का खून खौला, प्रेमी की हथौड़ा मारकर हत्या Husband killed lover of his wife](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15284184-534-15284184-1652526761826.jpg)
पुलिस ने हत्या के आरोपी को 4 घंटे में दबोचा :इसके बाद दोनों का घटनास्थल पर ही विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि तुलाराम ने रामकृष्ण पर हथौड़े से वार किया और उसे मौत के घाट उतार कर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने इस पूरे मामले में 4 घंटे में ही हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस द्वारा उससे लगातार पूछताछ की जा रही है तो वहीं हथौड़ा, खून से सने हुए कपड़े भी पुलिस के द्वारा जप्त किए गए हैं. (Husband killed lover of his wife) (Police arrested accused of murder)