इंदौर। जिले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. लोगों ने बताया कि मृतका की आरोपी पति बलिराम के साथ दूसरी शादी हुई थी और दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे.
सुहाग ने ही उतारा मौत के घाट, शक के चलते ली पत्नी की जान - दिग्विजय मल्टी
इंदौर में पति ने शक और आपसी विवाद के चलते पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी.
पत्नी को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने बताया कि अरोपी ने पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को कमरे में ही छिपा दिया था और ताला लगाकर फरार हो गया था. द्वारकापुरी पुलिस को दिग्विजय मल्टी में लाश पड़ी होने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने फरार पति को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ अभी जारी है.