इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में शौहर ने अपनी बेगम को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि बेगम का पोषण भत्ता मांगना उसे नागवार लगा. पत्नी ने पति पर पोषण भत्ता पाने के लिए केस किया था, जिससे खफा पति ने एक झटके में ही तलाक तलाक तलाक बोल दिया. फिलहाल पीड़िता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच कर रही है. पीड़िता का आरोप है कि पति दहेज की डिमांड करता था, जिससे परेशान होकर वह अपने मायके चली गई, जहां से उसने पति के खिलाफ भरण पोषण का केस लगा दिया, जिससे नाराज पति ने उसे तलाक दे दिया. अब पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
बेगम की शिकायत पर शिकंजे में शौहर
फरियादी की शिकायत पर उसके पति अफजल अहमद के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अफजल अहमद मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जबकि पीड़िता का घर गीता नगर में है. दो साल पहले दोनों की शादी हुई थी. इंदौर में तलाक के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, फिलहाल इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और काफी बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी किया जाएगा.