मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति की इच्छा के बिना सांस लेना भी मुश्किल, निर्धारित किया है पूरी दिनचर्या, थानेदार से बोली महिला - एमपी न्यूज

इंदौर में इस तरह का मामला पहली बार आया है, जब किसी पत्नी को परेशान करने के लिए पति ने टाइम टेबल बनाया हो. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तहजीब काजी, थाना प्रभारी

By

Published : Jul 2, 2019, 8:46 PM IST

इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक पति ने पत्नी को प्रताड़ित करने के लिए टाइम टेबल बना दिया. पत्नी अगर टाइम टेबल के साथ काम नहीं करती तो उसे पीटा जाता है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.


इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के मुताबिक उसका पति, सास और देवर उसे लगातार परेशान कर रहे हैं. महिला ने बताया कि पति ने परेशान करने के लिए एक टाइम टेबल बनाया है. जिसमें पूरी दिनचर्या निर्धारित है. सुबह किस समय उठकर क्या काम करना है. इसका जिक्र किया गया है.

पति ने पत्नी का बनाया टाइम टेबिल


पीड़िता ने बताया कि पति ने सुबह 6:30 से 7 बजे उठना 7:30 बजे सास को गुड मॉर्निंग का गाना, फिर अच्छे से बोलना या बात करना. उसके बाद मम्मी से पूछना कि उनके लिए चाय बनाऊं या कुछ दूसरी चीज. वे कैसी चाय पीएंगी फीकी या फिर मीठी. सास को चाय देने के बाद पति को 8 बजे जगाना. सबसे महत्वपूर्ण ये काम याद दिलाना कि 9 बजे घर की साफ-सफाई करनी है. 11 बजे तक सभी काम करना और 12 बजे तक जो भी हो उनसे पूछकर करना. उसके बाद भाई मतलब देवर से खाने के बारे में पूछना. 3 बजे पति और मम्मी को खाना खिलाने की जिम्मेदारी होगी.


5 बजे मम्मी और उसके बाद हर काम में साथ देना. शनिवार को रात में लेट सोते हैं, तो संडे को लेट उठ सकते हैं. इस तरह की बातों का जिक्र एक पति ने पत्नी के टाइम टेबल में किया है. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पति और देवर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details