मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चरित्र शंका में पति ने पत्नी को मारा चाकू, आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस - पति ने पत्नी को मारा चाकू

इंदौर के परदेशीपुरा में चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल घायल पत्नी का इलाज जारी है.

पति ने पत्नी को मारा चाकू

By

Published : Jul 26, 2019, 11:28 AM IST

इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना इलाके में एक पति ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया. घायल महिला को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

पति ने पत्नी को मारा चाकू
जानकारी के मुताबिक, दंपति की शादी 7 साल पहले हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. शादी के थोड़े दिनों तक तो सब ठीक चला, लेकिन बाद में आए दिन छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होने लगी. पति राजेश अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिसकी वजह से आए दिन उनके बीच विवाद होता रहता था. गुरुवार शाम को जब पत्नी कहीं से घर लौटी, तो राजेश उससे सवाल-जवाब करने लगा, जिसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई और इसी दौरान राजेश ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. घायल हालत में पत्नी को इलाज के लिए परिजनों ने इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया. फिलहाल पत्नी की शिकायत पर परदेशीपुरा थाना पुलिस पति राजेश की तलाश में जुट गई है. गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है. कुछ दिनों पहले इंदौर के चंदन नगर में भी पति और पत्नी में चरित्र शंका को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details