मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: कृषि महाविद्यालय के पीछे मिली इंसान की खोपड़ी, पुलिस के लिए पहचान करना हुआ मुश्किल - शव

शहर के कृषि महाविद्यालय के पीछे खाली मैदान में मानव खोपड़ी मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम और पुलिस अधिकारियों के द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू की गई.

कृषि महाविद्यालय के पीछे मिली इंसान की खोपड़ी

By

Published : Apr 25, 2019, 6:14 PM IST

इंदौर। शहर के कृषि महाविद्यालय के पीछे खाली मैदान में मानव खोपड़ी मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम और पुलिस अधिकारियों के द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू की गई. फिलहाल डीएनए रिपोर्ट के आधार पर इस मामले का खुलासा करने की बात पुलिस अधिकारियों के द्वारा की जा रही है.

कृषि महाविद्यालय के पीछे मिली इंसान की खोपड़ी

शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र के कृषि कॉलेज में मैदान की सफाई करने के दौरान मानव खोपड़ी मिली जिसकी सूचना कॉलेज के प्रोफेसरों ने तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और एफएसएल की टीम ने मानव खोपड़ी को बरामद कर लिया है. मानव खोपड़ी दो से तीन महीने पुरानी बताई जा रही है. जिसकी पहचान के लिए खोपड़ी का डीएनए कराया जाएगा.
पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों से कई दिनों से गायब और गुमशुदगी के मामलों की भी जांच कर रही है. वहीं बाणगंगा थाना क्षेत्र में भी पिछले कुछ महीने पहले पुलिस को एक बिना सर के युवक का शव मिला था. पुलिस इस मामले से भी इस को जोड़ कर देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details