इंदौर। इंदौर पुलिस ने कोरोना के कठीन समय में लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौर में इंदौर पुलिस का एक इंसानियत से भरा चहरा सामने आया है. ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी एक चिड़िया को पानी पिलाते हुए नजर आ रहे है. चिड़िया तेज गर्मी में प्यास के कारण जमीन पर गिर गई. उसी दौरान पुलिसकर्मियों की नजर चिड़िया पर पड़ी. जिसके बाद चिड़िया को पुलिसकर्मियों ने पानी पिलाया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
- चिड़िया को पिलाया पानी
आम जनता ने इंदौर पुलिस का कोरोना कर्फ्यू के दौरान रोद्र रूप देखा, लेकिन पुलिस दूसरी ओर मुक प्राणियों की सेवा करते हुए भी नजर आई. इंदौर के टावर चौराहा पर दो पुलिसकर्मी तैनात थे. इसी दौरान उनकी नजर वहां पर एक चिड़िया पर पड़ी. चिड़िया गर्मी के कारण गिर गई थी. जिसके कारण उन्होंने चिड़िया को उठाकर पहले पानी पिलाया. उसके बाद उसके दाने पानी की व्यवस्था कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.