मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वर्दी की इंसानियतः प्यासी चिड़िया को पिलाया पानी - इंसानियत

इंदौर पुलिस की इंसानियत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दो पुलिसकर्मियों ने प्यास से तड़प रही एक चिड़िया को पानी पिलाया.

Humanly
वर्दी की इंसानियत

By

Published : Apr 14, 2021, 1:29 AM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस ने कोरोना के कठीन समय में लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौर में इंदौर पुलिस का एक इंसानियत से भरा चहरा सामने आया है. ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी एक चिड़िया को पानी पिलाते हुए नजर आ रहे है. चिड़िया तेज गर्मी में प्यास के कारण जमीन पर गिर गई. उसी दौरान पुलिसकर्मियों की नजर चिड़िया पर पड़ी. जिसके बाद चिड़िया को पुलिसकर्मियों ने पानी पिलाया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

वर्दी की इंसानियत
  • चिड़िया को पिलाया पानी

आम जनता ने इंदौर पुलिस का कोरोना कर्फ्यू के दौरान रोद्र रूप देखा, लेकिन पुलिस दूसरी ओर मुक प्राणियों की सेवा करते हुए भी नजर आई. इंदौर के टावर चौराहा पर दो पुलिसकर्मी तैनात थे. इसी दौरान उनकी नजर वहां पर एक चिड़िया पर पड़ी. चिड़िया गर्मी के कारण गिर गई थी. जिसके कारण उन्होंने चिड़िया को उठाकर पहले पानी पिलाया. उसके बाद उसके दाने पानी की व्यवस्था कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

कोरोना संकट: दस वर्षीय अदिती ने पेश की मिसाल, गुल्लक तोड़कर दान किए पैसे

  • सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

जैसे ही पुलिसकर्मियों द्वारा एक मुक पक्षी की मदद का फोटो और वीडियो सामने आया, वैसे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे ट्वीट भी किया. सोशल मीडिया पर यह फोटो जमकर वायरल हो रहा है. इंदौर पुलिस के जिस तरह से कोरोना कर्फ्यू में अलग-अलग चेहरे सामने आ रहे हैं, उससे यह पता चलता है कि वर्दी के पीछे भी एक इंसान मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details