इंदौर।प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आगजनी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में एक बार फिर इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में आग की घटना सामने आई है. इस बार आग की चपेट में एक सभागृह आया है. शनिवार देर रात सभा गृह में आग लगने के कारण सभागृह पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. वहीं इस घटना से लाखों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
देर रात सभा गृह में अचानक लगी आग, कड़ी मशक्कत कर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - इंदौर न्यूज
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के आनंद मोहन माथुर सभागृह में देर रात अचनाक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया. इस घटना से सभा गृह में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़ें-स्कूल में खड़ी बाइक पर अचानक लगी आग, मोटर साइकिल जलकर खाक
काफी संघर्ष के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक सभागृह के अंदर रखे कुर्सी के साथ ही कई सामान जलकर खाक हो चुके थे. फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपए का सामान इस आगजनी की घटना में जलकर खाक हुआ है. वहीं पूरे मामले की दमकल विभाग ने रिपोर्ट बनाकर विजयनगर पुलिस को दी है. वहीं प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आ रही है.