इंदौर। जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम धरनावदा स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए 50 से अधिक टैंकर पानी लग गया. जैसे-जैसे गर्मी का मौसम समीप आ रहा है वैसे ही आग लगने की घटनाएं भी लगातार बढ़ रहीं हैं. इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम धरनावदा स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हो गया. आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने के लिए इंदौर सहित पीथमपुर से भी फायर टैंक बुलवाने पड़े. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.
प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - fire in plywood factory
जैसे-जैसे गर्मी का मौसम नजदीक आ रहा है वैसे ही आग लगने की घटनाएं भी लगातार बढ़ रहीं हैं. आज इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम धरनावदा स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फिलहाल दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया.
प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
आग लगने के कारणों की जांच दमकल कर्मचारी कर रहे हैं. साथ ही प्रारम्भिक जांच में बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी और प्लाईवुड के कारण यह लगातार फैलती गई.