इनमें क्या जनहित है: 2 सप्ताह में बताओ - how is it public litigation asks indore hc
इंजीनियरिंग कॉलेजों में एंट्रेंस के नाम पर शिक्षा माफिया की कारगुजारियों को लेकर हाईकोर्ट में एक छात्र ने जनहित याचिका लगाई है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि पहले ये बताएं ये जनहित याचिका कैसे है.
इंदौर । विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एंट्रेंस टेस्ट और फिर एडमिशन में पारदर्शिता को लेकर हाई कोर्ट में एक छात्र ने याचिका लगाई है. जिस पर आज सुनवाई हुई. याचिका के जरिए एंट्रेंस टेस्ट के नाम पर शिक्षा माफिया की कारगुजारियों की ओर ध्यान खींचा गया. याचिका में कहा गया है कि शिक्षा माफिया एंट्रेंस के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं. इस व्यवस्था में पारदर्शिता लाई जाए . इस पर हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि पहले ये बताएं कि ये याचिका जनहित याचिका कैसे है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इसके लिए 2 सप्ताह का समय दिया है.