इंदौर: नदी सफाई अभियान का टारगेट दिसंबर तक, 9 हजार घरों को मिला नोटिस - इंदौर नगर निगम
इंदौर शहर में नदी सफाई अभियान के तहत टारगेट पूरा करने के लिए 9 हजार घरों को नोटिस जारी किया गया है, जिनका गंदा पानी नाली में मिल जाता था.
![इंदौर: नदी सफाई अभियान का टारगेट दिसंबर तक, 9 हजार घरों को मिला नोटिस 9 thousand houses received notice under river cleaning campaign](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:22:23:1599645143-mp-ind-02a-nadi-safai-raw-7203580-08092020085103-0809f-00112-554.jpg)
नदी सफाई अभियान के तहत 9 हजार घरों को मिला नोटिस
इंदौर। जिले भर में नदी सफाई अभियान जोर-शोर से चल रहा है, जिसका टारगेट पूरा करने के लिए नगर निगम लगातार कवायद कर रहा है. इसी के चलते अब 9 हजार घरों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया गया है, इन घरों का गंदा पानी सीधे नालों में मिल रहा था. इन सभी घरों को नोटिस जारी कर निगम ने ड्रेनेज लाइन व्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए हैं.