इंदौर।जिला प्रशासन ने इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक होटल में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब और हुक्के का सारा सामान जब्त कर लिया. जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया है. हालांकि आरोपी होटल संचालक कार्रवाई के पहले ही फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
होटल की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने मारा छापा - Hookah bar
इंदौर जिला प्रशसान ने विजय नगर थाना स्थित होटल सेफ में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब और हुक्का और मादक सामग्री जब्त की.
मुखबिर की सूचना पर जिला प्रशासन ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित होटल सेफ में अवैध तरीके से शराब वह हुक्का पिलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी. इसके अलावा होटल के अंदर से एक वीडियो भी जिला प्रशासन के अधिकारियों को भेजा गया. जिसके बाद मात्र 10 मिनट के अंदर जिला प्रशासन अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचा और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में शराब और हुक्का पिलाने के समान जब्त किया. हालांकि कार्रवाई की भनक होटल संचालक को लग गई और वह मौके से फरार हो गया.