इंदौर। चर्चित सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर को गायन में अपने योगदान के लिए डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर की उपाधि से सम्मानित किया गया हैं. कैलाश खेर को यह उपाधि इंदौर में सेज यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा प्रदान की गई. इस दौरान कैलाश खेर ने कहा किसी भी डिग्री से बढ़कर उसे देने की भावना एवं सम्मान बड़ी चीज है. (Doctorate to padma shri singer kailash kher Indore)
इंदौर में पद्मश्री गायक कैलाश खेर को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि सुनील ग्रोवर और पंकज आडवाणी को भी मिली उपाधिः दरअसल सेज यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पद्मश्री कैलाश खेर के अलावा सुनील ग्रोवर, मुल्तानी फार्मास्यूटिकल के चेयरमैन प्रदीप मुल्तानी और स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी एवं आईपीएस वरुण कपूर को डिलीट की उपाधि से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद शंकर लालवानी समेत इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विश्व विद्यालय प्रबंधन के तमाम लोग मौजूद थे. (Sunil grover and pankaj advani also honored)
आज विधानसभा में सम्मानित होंगे एमपी के पूर्व विधायक, मांगों पर हो सकता है बड़ा ऐलान
डिग्री नहीं डिग्री के पीछे प्रेम और सम्मान बड़ी चीज हैःडी लिट की उपाधि से सम्मानित किए जाने के दौरान कैलाश खेर ने कहा मैं तो कभी कंपाउंडर भी नहीं था. अब आज से यूनिवर्सिटी ने डॉक्ट्रेट की उपाधि दी है. उपाधि तो एक कागज का टुकड़ा है, लेकिन वास्तविक सम्मान और विचार महान होता है. वही असली धन है. उन्होंने कहा किसी के भी प्रेम और सम्मान से बड़ी कोई डिग्री नहीं है.छपे हुए कागज तो पीले पड़ जाते हैं, लेकिन विचार और सम्मान का महत्व हमेशा बना रहता है. इस दौरान कैलाश खेर ने बताया कि सुबह में आरती और उपासना नामक स्वच्छता कर्मी से भी मिले थे. जिनके साथ उन्होंने गाने भी गुनगुनाए और हंसी ठिठोली भी की. उन्होंने कहा इंदौर में खान-पान से लेकर सफाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. इसकी वजह यहां के स्वच्छता कर्मियों और लोगों का काम के प्रति जुनून है. जिसकी बदौलत इंदौर का नाम आज पूरी दुनिया में हो रहा है. (love respect is big thing behind degree)