इंदौर। हनी ट्रैप मामले की आरोपी सुर्खियों में बनी हुई है. इंदौर जेल में बंद महिला आरोपी ने निगम अधिकारी हरभजन सिंह के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाने के लिए जेल के माध्यम से कोर्ट में आवेदन दिया है.
इंदौर हनी ट्रैप मामला: महिला आरोपी ने हरभजन सिंह पर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज करने की मांग - हरभजन सिंह
इंदौर जेल में बंद हनी ट्रैप मामले की महिला आरोपी ने निगम अधिकारी हरभजन सिंह के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाने के लिए जेल के माध्यम से कोर्ट में आवेदन दिया है.
जिस महिला आरोपी ने हरभजन के खिलाफ कोर्ट में आवेदन देकर रेप का केस दर्ज करने की मांग की है, उसका कहना है कि, निगम अधिकारी हरभजन सिंह ने उसे नौकरी देने के बहाने इंदौर बुलाया और इंदौर के अलग-अलग होटलों में उसके साथ बलात्कार किया. बलात्कार करने के बाद उसने जान से मारने की धमकी भी दी. तकरीबन साल भर बाद इस पूरे मामले में हनी ट्रैप मामले की महिला आरोपी ने हरभजन सिंह के खिलाफ जेल के माध्यम से कोर्ट में आवेदन लगाया है.
बता दें, जेल में बंद हनी ट्रैप मामले की आरोपी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों जेलर के साथ बातचीत के मामलों में भी सुर्खियों में बनी हुई थी. एक बार फिर उन्होंने जेल के अंदर रहते हुए कोर्ट में आवेदन लगा दिया.