इंदौर। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में गृह मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान गृह मंत्री ने पुलिस कर्मियों के इलाज के लिए बनाए गए हॉस्पिटल का निर्माण भी किया. साथ ही हनुमान जयंती के मौके पर गृह मंत्री ने पितरेश्वर पर्वत जाकर दर्शन भी किए.
अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
इंदौर जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री उषा ठाकुर भी मौजूद रही. इस दौरान गृह मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए. इसके बाद गृह मंत्री ने डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए अस्पताल का भी निरीक्षण किया.
इंजेक्शन, ऑक्सीजन की किल्लत होगी दूर
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब इंदौर में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर सवाल पूछा गया तो गृह मंत्री ने जल्द ही किल्लत के दूर होने का आश्वासन दिया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धीरे-धीरे रेमडेसिविर की कमी को दूर किया जा रहा है. आने वाले समय में रेमडेसिविर की किल्लत खत्म हो जाएगी.