इंदौर। प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर बैनर पोस्टर नहीं लगाने संबंधी मुख्यमंत्री का फरमान अब सरकारी कार्यक्रमों में भी असर दिखा रहा है, कुछ ऐसा ही नजारा दिखा देपालपुर में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में, जहां गृह मंत्री बाला बच्चन पहुंचे और पोस्टर में विधायक विशाल पटेल के साथ अपना फोटो देख बिफर गए, जिसके बाद सारे पोस्टर हटाने के आदेश दे दिए गए.
विधायक के साथ फोटो देख भड़के 'गृह मंत्री', कार्यकर्ताओं को दिया हटाने का आदेश
एक कार्यक्रम में इंदौर के देपालपुर पहुंचे गृह मंत्री बाला बच्चन बैनर में विधायक विशाल पटेल के साथ अपना फोटो देख बिफर गए और कार्यकर्ताओं को इसी हटाने का आदेश दे दिया.
गृहमंत्री बाला बच्चन ने देपालपुर में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचने से पहले खंभों पर अपने पोस्टर लगे देखें तो वह नाराज हो गए. बैनर हटाने के निर्देश दिए. आगे ही विधायक विशाल पटेल ने अपने फोटो के साथ मंत्री बच्चन के फोटो वाला बैनर देखा तो उन्होंने खुद ही उसे उखाड़ना शुरू कर दिया.
बता दें बैनर, पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाने से दुर्घटना सहित शहरों की नैसर्गिक सुंदरता बिगड़ती है, जिस कारण मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहरों के सार्वजनिक स्थलों पर सभी प्रकार के बैनर पोस्टर लगाने पर प्रतिबंध लगा रखा है.