मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में 20 से ज्यादा सीटें जीतगी कांग्रेस, गृहमंत्री बाला बच्चन का दावा - इंदौर

इंदौर लोकसभा सीट बीजेपी की सीट मानी जाती है. इस सीट पर बीजेपी ने फिलहाल कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. वहीं कांग्रेस इस सीट को बीजेपी के कब्जे से छीनने के लिए दमदार उम्मीदवार की तलाश कर ही है.

बाला बच्चन गृह मंत्री

By

Published : Mar 31, 2019, 8:18 PM IST

इंदौर। शहर कांग्रेस कमेटी के होली मिलन समारोह में गृहमंत्री बाला बच्चन इंदौर पहुंचे. इंदौर के प्रभारी मंत्री बाला बच्चन लोकसभा चुनाव में 20 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करते हुए राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बताया. साथ ही उन्होनें बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुमित्रा महजान ने बीजपी को बनाया और पार्टी उन्हें दरकिनार कर रही है.

बाला बच्चना का कहना है कि पार्टी इंदौर सीट के लिए सर्वे करा रही है. जिसमें नेताओं और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जा रही है. उनके मुताबिक जो प्रत्याशी सबसे मजबूत होगा उसे ही पार्टी टिकट देगी. बाला बच्चन का कहना है कि सुमित्रा महाजन ने बीजेपी को बनाया और पार्टी उन्हें दरकिनार कर ही है. साथ ही उन्होनें कहा कि बीजेपी में जबरदस्त फूट है.

होली मिलन समारोह

बता दें कि प्रदेश में जारी लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण के लिए इंदौर पर सबकी निगाहें टिकी है. जहां बीजेपी ने अभी तक इंदौर में अपने पत्ते नहीं खोले हैं.वहीं कांग्रेस भी भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा होने का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details