इंदौर। ओपन बुक परीक्षा के दौरान शासकीय होलकर साइंस कॉलेज के 100% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. होलकर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर सुरेश सिलावट के अनुसार शासन के निर्देशों के बाद ओपन बुक परीक्षाएं आयोजित की गई थी, जिसमें महाविद्यालय के 100% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, साथ ही लगभग 80% छात्रों द्वारा प्रथम श्रेणी प्राप्त की गई है होलकर महाविद्यालय छात्रों के अध्यापन के काम में नवाचार करता रहता है इसी के चलते इस तरह के अच्छे परिणाम सामने आते हैं.
होलकर साइंस कॉलेज का ओपन बुक परीक्षा में 100 प्रतिशत रिजल्ट, प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए छात्र - Open book exam
इंदौर के शासकीय होलकर साइंस कॉलेज के 100% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. होलकर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर सुरेश सिलावट के अनुसार शासन के निर्देशों के बाद ओपन बुक परीक्षाएं आयोजित की गई थी, जिसमें महाविद्यालय के 100% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, साथ ही लगभग 80% छात्रों द्वारा प्रथम श्रेणी प्राप्त की गई है.
कोरोना महामारी के दौरान शासन द्वारा छात्रों को घर बैठे ओपन बुक परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की गई थी. शासन ने कोविड-19 के दौरान किसी भी तरह के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया था. होलकर साइंस महाविद्याल ने शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए छात्रों को सुविधा मिल सके. इसलिए ओपन बुक परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. शासन के निर्देशों के बाद कॉलेजों ने परीक्षा का आयोजन किया था. शहर के शासकीय होलकर साइंस महाविद्यालय में भी छात्रों की ओपन बुक परीक्षा आयोजित की गई थी जिसका परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है.
शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर ओपन बुक परीक्षा के प्रश्न पत्र छात्रों को उपलब्ध कराया गए थे. यह प्रश्न पत्र सिलेबस में से ही तैयार किए गए थे. जिन छात्रों द्वारा अध्यापन का काम ठीक से किया गया है, वह इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. साथ ही आगामी समय में महाविद्यालय में सभी छात्र उत्तीर्ण हो इस और विशेष ध्यान दिया जाएगा साथ ही कोशिश की जाएगी कि हमेशा से ही 100% रिजल्ट छात्र दे सके.