इंदौर। एक तरफ तो लव जिहाद को लेकर मध्य प्रदेश में कानून बनाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. एक मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र सामने आया है. आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक हिंदू लड़की क्षेत्र में ही रहने वाले एक अल्पसंख्यक समाज लड़के के साथ घर से चली गई. जब इस बात की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने थाने का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस ने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को आश्वासन देकर थाने से रवाना किया और पूरे मामले में लड़की की तलाश शुरू कर दी.
आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती क्षेत्र में ही रहने वाले एक अल्पसंख्यक समाज से जुड़े एक युवक के साथ घर छोड़कर चले गई. जब इस पूरे बात की जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन पूरे मामले में शिकायत करने आजाद नगर थाने पर पहुंचे लेकिन, आजाद नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें बिना कार्रवाई के ही लौटा दिया. जब इस पूरे मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठन के नेताओं कार्यकर्ताओं को लगी तो बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता थाने पर पहुंचे और आला अधिकारियों से बात की, लेकिन जब कार्रवाई होती नहीं दिखी तो उन्होंने थाने के बाहर बैठकर जमकर हंगामा किया व कार्रवाई की मांग की. फिलहाल पूरे मामले में हंगामा होता देख पुलिस कर्मियों ने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द लड़की को ढूंढकर लाने का आश्वासन दिया. उसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खत्म किया.
अपरहण की धाराओं में शिकायत दर्ज करने की मांग को लेकर किया हंगामा
इस मामले में हिंदूवादी संगठन संबंधित युवक पर अपहरण की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रहे थे. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती बालिग है और वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई है. वहीं इस पूरे मामले में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि युवती को युवक ने अपनी बातों में बरगलाया है और उसके बाद वह उसे अपने साथ ले गया है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने के बाद युवती को ट्रेक भी कर लिया है. बता दें युवक, युवती को लेकर गुजरात चला गया है, वहीं अब पुलिस की एक टीम युवक और युवती को लेने गुजरात जाएगी.
लड़की के बयानों के आधार पर पुलिस करेगी करवाई
हिन्दूवादी संगठन ने किया थाने का घेराव, जाने क्या है मामला - Hinduist organization surrounded the police station in indore
आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक हिंदू लड़की क्षेत्र में ही रहने वाले एक अल्पसंख्यक समाज लड़के के साथ घर से चली गई. जब इस बात की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने थाने का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा किया.
हिन्दूवादी संगठन ने किया थाने का घेराव,
इस पूरे ही मामले में पुलिस ने युवक और युवती को ट्रैक कर लिया है वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमसुदा हुई लड़की को गुजरात से वापस इंदौर लेकर पहुंचेगी उसके बाद युवती के द्वारा जिस तरह से बयान दिए जाएंगे उसके बाद संबंधित युवक पर उन धाराओं में प्रकरण दर्ज होगा.
TAGGED:
आजाद नगर थाना क्षेत्र