मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिटाई पर चढ़ा सियासी रंग! अल्पसंख्यकों के बाद बहुसंख्यकों ने किया घेराव, छावनी में तब्दील शहर - चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

यूपी के हरदोई जिले के चूड़ी विक्रेता की पिटाई (Indore mob Lynching Case) पर सियासत का रंग चढ़ चुका है, इस घटना को सब अपने-अपने नफा-नुकसान के चस्में से देख रहे हैं. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने थाने का घेराव (Hindu Organizations Protest) किया था, कार्रवाई के बाद हिंदू संगठनों ने अब डीआईजी ऑफिस का घेराव किया है, जबकि समर्थन और विरोध में दोनों तरफ से तल्ख बयानबाजी भी हो रही है.

indore mob lynching
पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Aug 24, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Aug 24, 2021, 2:35 PM IST

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक चूड़ी वाले की पिटाई (Indore mob Lynching Case) के बाद बवाल मचा है, पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की थी, जिनमें से दो की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. बाकी करीब 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने पिटाई करने वालों के खिलाफ 14 से अधिक धाराओं में प्रकरण बनाया है. आरोपियों की शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित पर भी पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया है, जिसके बाद इस विवाद पर राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है. पीड़ित पर कार्रवाई का एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी नाराजगी जताई है, जबकि आरोपियों पर कार्रवाई के खिलाफ डीआईजी ऑफिस के आसपास बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया है.

इंदौर में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

चूड़ी बेचने वाले की पिटाई का मामला: अल्पसंख्यक आयोग ने कलेक्टर से 7 दिन में मांगा जवाब, 3 गिरफ्तार, चूड़ीवाले पर भी केस

हिंदूवादी संगठन (Hindu Organizations) ने आज बड़ी संख्या में इंदौर के डीआईजी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है, साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि आने वाले समय में यदि अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो इसके परिणाम काफी घातक होंगे. इंदौर में एक के बाद एक तीन घटनाएं सामने आई, जिसमें देश की अखंडता को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए, पहला घटनाक्रम इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां स्वतंत्रा दिवस के मौके पर कुछ लोगों ने हंगामा किया था, जबकि दूसरी घटना पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के मुंबई बाजार में हुई थी, जहां हिंदू नाबालिग युवतियों के साथ अश्लील हरकत की गई थी, वहीं तीसरी घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र में सामने आई जहां पर चूड़ी बेचने वाला तस्लीम नाम बदलकर एक नाबालिग लड़की को छेड़ रहा था, जिसकी क्षेत्रीय लोगों ने पिटाई कर दी थी.

एक्शन में पुलिस

एक के बाद एक तीन घटनाओं को देखते हुए इंदौर शहर के हिंदूवादी संगठनों (Hindu Organizations Protest) ने मैदान संभाल लिया और आज बड़ी संख्या में डीआईजी कार्यालय (DIG office) पर पहुंच गए, उन्होंने डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि लगातार असामाजिक तत्व शहर की फिजा खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे लोगों को चिह्नित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. जब हिंदूवादी संगठन के लोग बड़ी संख्या में डीआईजी कार्यालय पहुंचे, तब तक पुलिस भी डीआईजी कार्यालय को छावनी में तब्दील कर चुकी थी.

बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में रविवार को चूड़ी बेचने वाले की पिटाई (Bangle Seller Mob Lynching) के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि करीब 30 अज्ञात लोगों पर भी कार्रवाई की गई है. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने दो नामजद आरोपियों राजेश पवार और राजकुमार भटनागर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी विवेक व्यास की लोकेशन भी ट्रेस कर ली है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस ने चूड़ी बेचने वाले को भी पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी नाराजगी जताई है.

ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने ट्विटर पर लिखा- विराट 'हिंदुत्ववादी' खुद को 'विराट' महसूस करवाने के लिए कभी किसी मुसलमान फकीर को मारता है तो कभी भीड़ इकट्ठा करके चूड़ी बेचने वाले को पीट देती है, ये कम-जर्फी और कमतरी गोडसे की हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा है. अगर समाज ये सोच का मुकाबला नहीं करेगा तो ये कैन्सर की तरह फैलती रहेगी.

वहीं ओवैसी पर पलटवार करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कहा- औवेसी जैसे देशद्रोही (Anti National) की टिप्पणी पर बात करना मैं अपने समय की बर्बादी मानता हूं, जो विघटन (Divide Politics) और तुष्टिकरण की राजनीति करता है, उसकी इतनी औकात नहीं कि वह मध्यप्रदेश की जनता का मखौल उड़ाए. औवेसी ने सरकार का नहीं प्रदेश की जनता का मखौल उड़ाया है.

Last Updated : Aug 24, 2021, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details