इंदौर।कहने को तो शहर में धरना प्रदर्शन पर रोक है लेकिन हकीकत में लोग विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन में भीड़ इकठ्ठा कर कोरोना को सीधा निमत्रंण दे रहे है. कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे है. कलेक्टर कार्यालय में हिन्दू जागरण मंच ने धार की घटना को लेकर ज्ञापन दिया.
दरअसल धार ज़िले के बांक में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आदिवासी समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. जिसे लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता कलेक्टर ऑफिस के बाहर इकठ्ठा हो गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे. जानकारी के मुताबिक धार के एसपी ने घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए है लेकिन हिंदू जागरण मंच के लोग तत्काल कार्रवाई के लिए दबाव बना रहे है.