मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर उमडे़ हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता, मूकदर्शक बना प्रशासन - hindu jagran manch

इंदौर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भारी संख्या में जुट गए, कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए प्रशासन ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं बल्कि मूक दर्शक बना रहा है. यह कार्यकर्ता धार जिले के मामले को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे.

Hindu Jagran Manch workers gathered outside the collectorate office
कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर उमडे़ हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता

By

Published : Jun 18, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 7:11 PM IST

इंदौर।कहने को तो शहर में धरना प्रदर्शन पर रोक है लेकिन हकीकत में लोग विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन में भीड़ इकठ्ठा कर कोरोना को सीधा निमत्रंण दे रहे है. कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे है. कलेक्टर कार्यालय में हिन्दू जागरण मंच ने धार की घटना को लेकर ज्ञापन दिया.

कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर उमडे़ हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता

दरअसल धार ज़िले के बांक में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आदिवासी समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. जिसे लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता कलेक्टर ऑफिस के बाहर इकठ्ठा हो गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे. जानकारी के मुताबिक धार के एसपी ने घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए है लेकिन हिंदू जागरण मंच के लोग तत्काल कार्रवाई के लिए दबाव बना रहे है.

किसान सम्मेलन में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, 10 मार्च को HC में जवाब पेश करेगी सरकार

प्रशासन बना रहा मूक दर्शक

जब बड़ी संख्या में लोग कलेक्टर कार्यालय के बाहर जुट गए तो प्रशासन और पुलिस के लोग मूक दर्शक बने रहे, आम लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पाठ पढ़ाने वाला प्रशासन इस भीड़ के आगे नतमस्तक दिखाई दिया.

Last Updated : Jun 18, 2021, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details