इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक दुकानदार ने एक महिला और उसके पति के साथ किसी बात को लेकर पिटाई कर दी थी. अब उस पूरे मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है. महिला की ओर से आज हिन्दू संगठनों ने डीआईजी कार्यलय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
महिला के साथ अभद्रता पर हिंदू जागरण मंच ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की मांग - अभद्रता
इंदौर सदर बाजार थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले एक महिला के साथ अभद्रता किए जाने के मामले में हिंदू जागरण मंच ने कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही डीआईजी को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज करवाया.
![महिला के साथ अभद्रता पर हिंदू जागरण मंच ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की मांग hindu-jagran-manch-performed-in-case-of-indecency-with-woman-indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5965079-thumbnail-3x2-img.jpg)
महिला के साथ अभद्रता के मामले में हिंदू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन
महिला के साथ अभद्रता के मामले में हिंदू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन
सभी हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने ये गुहार लगाई है कि, सदर बाजार में महिला मनीषा गोस्वामी के साथ अभद्रता विशेष वर्ग के लोगों द्वारा की गई है. वो आपत्तिजनक है, जिसमें जो धाराएं भी लगाई गई हैं वो भी उचित नहीं हैं.
जागरण मंच ने डीआईजी को ज्ञापन देने के बाद कुछ देर तक पुलिस कंट्रोल रूम के गेट पर ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया और सभी को सद्बुद्धि देने की बात भी कही. डीआईजी ने जल्द इस मामले में सीएसपी स्तर के अधिकारी से जांच करवाने की बात की है.