इंदौर। प्रदेश की पुलिस के साथ ही अन्य राज्यों की भी पुलिस लगातार एडवाइजरी फर्म पर शिकंजा कस रही है. एडवाइजरी फर्म के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में हिमाचल पुलिस विजय नगर क्षेत्र में स्थित एडवाइजरी फर्म के दो संचालकों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. इंदौर के दो संचालकों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में रहने वाले एक शख्स ने शिकायत की थी.
एडवाइजरी फर्म के दो संचालकों को इंदौर से हिमाचल पुलिस ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी की शिकायत पर कार्रवाई - इंदौर न्यूज
हिमाचल पुलिस ने इंदौर से एडवाइजरी फर्म के दो संचालकों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर हिमाचल के शख्स के साथ 2 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी करने का आरोप है.
बताया जा रहा है कि इंदौर के दो एडवाइजरी संचालकों ने हिमाचल प्रदेश के किसी व्यक्ति को एडवाइजरी फर्म के नाम पर 2 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यक्ति ने हिमाचल पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की थी. शिकायात के बाद हिमाचल पुलिस ने दोनों आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया. बता दें दोनों ही पकड़े गए आरोपियों को पहले इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया गया. वहां से मेडिकल के लिए एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया. जिसके बाद हिमाचल पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गई.
बता दें कि बढ़ती धोखाधड़ी की वारदातों में सबसे अधिक वारदातें एडवाइजरी फर्म के नाम पर सामने आई. जिस पर पिछले दिनों एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने इंदौर में संचालित होने वाले एडवाइजरी फर्म के कर्ताधर्ता को हिरासत में लिया और कई के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की थी.