इंदौर। कोरोना वायरस को लेकर कई जगहों में लोगों के आने-जाने को प्रतिबंधित कर दिया है और ऐसी जगह पर पुलिस ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर रही है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें कैद हुई इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में जहां पर पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही है.
कोविड-19 : इंदौर में अति संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन के जरिए रखी जा रही नजर - इंदौर पुलिस
इंदौर में लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए अब इंदौर पुलिस विभिन्न प्रतिबंधित क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी कर रही हैं और ऐसी ही निगरानी इंदौर के रानीपुर क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से की जा रही है.
बता दें की रानीपुरा क्षेत्र के टाट पट्टी व अन्य क्षेत्रों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, रानीपुरा सिलावट पुरा टाट पट्टी बाखल आसपास के इलाकों को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया है और इन क्षेत्रों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है. वही इन क्षेत्रों में यदि कोई भी व्यक्ति बाहर निकलता है तो उसे तत्काल प्रभाव से अंदर जाने के निर्देश पुलिस के द्वारा दिए जाते हैं.
वहीं पुलिस अति प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण इन क्षेत्रों की ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी कर रही है और यदि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का पालन नहीं करता तो ड्रोन के माध्यम से संबंधित गली पर नजर रखी जाती है और फिर जो भी लॉक डाउन को तोड़ता है तो ड्रोन के माध्यम से उस पर नजर रखी जाती है और फिर माइक के द्वारा अलाउंस मेन्ट किया जाता है और संबंधित व्यक्ति को घर के अंदर जाने के आदेश दिए जाते हैं और यदि उसके बाद भी व्यक्ति घर के अंदर नहीं जाता तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी कर दी जाती है.