इंदौर। पहली से 9वीं और 11वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने के बाद अब राज्य शासन ने उच्च शिक्षा एवं तकनीकी उच्च शिक्षा महाविद्यालय के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया है. इंदौर में काफी समय से छात्र कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा नहीं हो पाने से जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे थे, जिसके बाद अब राज्य शासन ने उनके पक्ष में फैसला लिया है, जिससे छात्र खुश हैं. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेनू जैन ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा. साथ ही राज्य शासन से डिटेल आने पर जनरल प्रमोशन की रणनीति क्या होगी, इसकी जानकारी मिल पाएगी.
जनरल प्रमोशन देने की तैयारी पढ़ें- सरकारी नौकरी छोड़ बना किसान, मोती की खेती कर देश की आत्मनिर्भरता में दे रहे योगदान
कोरोना संक्रमण के कारण महाविद्यालयों की परीक्षाओं के बार-बार स्थगित करने के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया है, राज्य शासन के इस निर्णय से छात्रों ने अब राहत की सांस ली है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को राज्य शासन द्वारा जनरल प्रमोशन की पूरी जानकारी मिलने का इंतजार है, जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को प्रमोशन देने की तैयारी शुरू की जाएगी.
छात्रों को पूर्व में दी गई परीक्षा के परिणाम के तहत ही जनरल प्रमोशन में अंक दिए जाएंगे. लंबे समय से इन छात्रों की मांग थी कि उन्हें जनरल प्रमोशन दिया जाए और आखिरकार राज्य सरकार ने इन छात्रों की मांग सुन ली है, अब देखना होगा कि कब जनरल प्रमोशन की पूरी जानकारी विश्वविद्यालय को दी जाएगी.