मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर दौरे पर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री, नई शिक्षा नीति को लेकर कही ये बात - इंदौर से बड़ी खबर

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे. जहां होलकर साइंस महाविद्यालय के यशवंत हॉल में महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक की और महाविद्यालय में होने वाली समस्याओं को जानकर जल्द हल करने का आश्वासन दिया है.

MOHAN YADAV
मोहन यादव

By

Published : Sep 14, 2020, 3:52 PM IST

इंदौर।प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे. जहां होलकर साइंस महाविद्यालय के यशवंत हॉल में महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक की और महाविद्यालय में होने वाली समस्याओं को जानकर जल्द हल करने का आश्वासन दिए हैं.

कैबिनेट मंत्री का बयान
उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव के अनुसार कोरोना काल के दौरान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में परीक्षाओं को आयोजित कराए जाने को लेकर काफी विवाद सामने आया था. लेकिन मध्य प्रदेश में ओपन बुक के आधार पर परीक्षाएं आयोजित की गईं. मध्यप्रदेश में आयोजित परीक्षा के पैटर्न और पॉलिसी को अलग-अलग तरह से राज्यों ने अपनाया है वहीं आने वाले दिनों में शैक्षणिक सत्र को लेकर भी नए बदलाव किए जा रहे हैं.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि, प्रदेश में जो ओपन बुक के आधार पर परीक्षा आयोजित की गई है, उसमें अंतिम वर्षों के छात्रों को प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के आधार पर ग्रेड तैयार किए जाएंगे. जिसमें पहले और दूसरे साल की 50 फीसदी और ओपन बुक के आधार पर 50 फीसदी अंकों का आकलन किया जाएगा. ओपन बुक परीक्षा के दौरान ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न समाप्त किए गए थे. साथ ही साथ जो प्रश्न छात्रों को हल करने के लिए दिए गए हैं उनमें छात्रों को किताब पढ़नी ही होगी.

इतना ही नहीं उच्च शिक्षा मंत्री ने नवीनतम शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाले 2 सालों में करीब 50 महाविद्यालय जो भवनविहीन है, उनमें भवनों की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही 2035 तक नवीनतम शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालयों को शोध विश्वविद्यालयों के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा. और महाविद्यालय ड्रीम यूनिवर्सिटी के रुप में हो जाएंगे. जो स्वयं की परीक्षाएं आयोजित कर सकेंगे और स्वयं की डिग्रियां दे सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details