इंदौर। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 31 मार्च 2021 तक बंद रखने का ऐलान किया है, लेकिन उच्च शिक्षा के लिए सरकार कॉलेजों को खोलने की की तैयारी कर रही है. इन तैयारियों पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. मंत्री का कहा कि विभाग के अधिकारियों द्वारा कॉलेजों को संचालित करने के लिए तैयारियां की जा रही है. वर्तमान हालातों को देखते हुए 15 दिसंबर से विज्ञान विषय के छात्रों के प्रैक्टिकल परीक्षा के साथ-साथ यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत छात्रों की संख्या के आधार पर कॉलेजों को खोलने और कक्षाओं के संचालन की तैयारियां की जा रही है, हालांकि इस मामले में जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर आगामी फैसला लिया जाएगा.
MP में जल्द खुलेंगे कॉलेज, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत - अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होनें बताया कि 15 दिसंबर से विज्ञान विषय के छात्रों के प्रैक्टिकल प्रैक्टिकल परीक्षा के साथ-साथ यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष के छात्रों कॉलेजों को खोलने और कक्षाओं के संचालन की तैयारियां की जा रही है.
आगामी 3 महीनों में पटरी पर लाया जाएगा शिक्षा सत्र
मंत्री मोहन यादव ने खास बातचीत में बताया कि प्रदेश में समय पर प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षाएं आयोजित कराई गई है. मध्यप्रदेश में आयोजित कराई गई ओपन बुक परीक्षाओं की कॉपी अन्य राज्यों द्वारा भी की गई है. हम जल्द ही सारी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने का काम करेंगे. साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र के प्राध्यापकों और प्राचार्य को होने वाली समस्याओं का निराकरण जल्द किया जाएगा.
छात्रों की सुविधा के लिए बार-बार बढ़ाया प्रवेश प्रक्रिया को
मंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित ना रहे और छात्रों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसलिए प्रवेश प्रक्रिया में करीब 6 बार वृद्धि की गई है. सरकार चाहती है कि हर छात्र प्रवेश ले सके. इस वर्ष प्रवेश की संख्या में भी वृद्धि की गई है, जिससे छात्रों को बेहद सुविधाएं हुई है.
मंत्री मोहन यादव के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग छात्रों की सुविधा के संबंध में जल्द ही कॉलेज खोलने, परीक्षा और अन्य फैसले सरकार लेगी. विभाग हमेशा से ही छात्रों की सुविधा के लिए काम करता रहा है. किसी भी तरह की परेशानियों की स्थितियां छात्रों के लिए ना बने इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है. जल्द ही कॉलेज खोलने आगामी समय की परीक्षाएं व अन्य मामलों पर निर्णय लिया जाएगा.