मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा विभाग ने किया परीक्षाओं में बदलाव अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑफलाइन - madhya pradesh news

उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं में बदलाव किया है. इसमें अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑफलाइन होगी .प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा ओपन बुक के आधार पर होनी है.

Higher Education Department changes final examinations offline
उच्च शिक्षा विभाग ने किया परीक्षाओं में बदलाव

By

Published : Mar 31, 2021, 2:56 PM IST

इंदौर। राज्य शासन के आदेशों के बाद एक अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाओं को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा था. छात्र परीक्षाओं को पेन पेपर मोड से हटाकर दूसरे माध्यमों से आयोजित कराए जाने की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर कई जगह छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किए. छात्र लगातार परीक्षाओं को ओपन बुक माध्यम से आयोजित कराने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद अब राज्य शासन ने परीक्षाओं के फैसले में बदलाव किया गया है.

उच्च शिक्षा विभाग ने किया परीक्षाओं में बदलाव
  • प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की ओपन बुक के आधार पर होगी परीक्षा

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कोर्स की परीक्षाएं आगे बढ़ा दी गई हैं. यूजी फाइनल और पीजी चौथे सेमेस्टर की ऑफलाइन परीक्षा मई में कराना तय किया गया है. जबकि बीए बीकॉम और बीएससी के फर्स्ट एवं सेकेंड ईयर की परीक्षा जून में ओपन बुक पद्धति से आयोजित की जाएगी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के आदेश का इंतजार है.

  • लगातार विरोध के बाद राज्य शासन द्वारा किया गया फैसले में बदलाव

बीए बीकॉम बीएससी समेत दूसरे यूजी कोर्स की फाइनल ईयर एम कॉम एमएससी की चौथे सेमेस्टर की ऑफलाइन परीक्षा मई के दूसरे सप्ताह के बाद आयोजित की जाएगी. वहीं फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित की जाएगी.

विद्यार्थी कर रहे ओपन बुक परीक्षा की मांग, 'मेरी परीक्षा मेरे घर' के लगाए नारे

  • मई माह में आयोजित की जाएगी ऑफलाइन परीक्षा जल्द होगी तारीखें तय

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार बदलावों का लिखित आदेश विश्वविद्यालय को नहीं मिला है. आदेश मिलने के बाद हालातों की समीक्षा की जाएगी.

  • ऑफलाइन परीक्षा में शामिल होंगे लगभग 75000 छात्र

डॉ अशेष तिवारी के अनुसार ऑफलाइन परीक्षा में करीब 75000 छात्र शामिल होंगे. जिनके लिए परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर भी तैयारियां की जाएगी. परीक्षा में बदलाव होने के कारण परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की स्थिति को लेकर भी आने वाले समय में समीक्षा कर परीक्षा केंद्र तय किए जाएंगे ताकि छात्रों को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details