इंदौर। राज्य शासन के आदेशों के बाद एक अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाओं को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा था. छात्र परीक्षाओं को पेन पेपर मोड से हटाकर दूसरे माध्यमों से आयोजित कराए जाने की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर कई जगह छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किए. छात्र लगातार परीक्षाओं को ओपन बुक माध्यम से आयोजित कराने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद अब राज्य शासन ने परीक्षाओं के फैसले में बदलाव किया गया है.
- प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की ओपन बुक के आधार पर होगी परीक्षा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कोर्स की परीक्षाएं आगे बढ़ा दी गई हैं. यूजी फाइनल और पीजी चौथे सेमेस्टर की ऑफलाइन परीक्षा मई में कराना तय किया गया है. जबकि बीए बीकॉम और बीएससी के फर्स्ट एवं सेकेंड ईयर की परीक्षा जून में ओपन बुक पद्धति से आयोजित की जाएगी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के आदेश का इंतजार है.
- लगातार विरोध के बाद राज्य शासन द्वारा किया गया फैसले में बदलाव
बीए बीकॉम बीएससी समेत दूसरे यूजी कोर्स की फाइनल ईयर एम कॉम एमएससी की चौथे सेमेस्टर की ऑफलाइन परीक्षा मई के दूसरे सप्ताह के बाद आयोजित की जाएगी. वहीं फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित की जाएगी.