मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: सुपर कॉरिडोर पर तेज रफ्तार का कहर, दो लोगों की मौत

इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार कार ने सड़क क्रॉस करते वक्त दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. जहां इलाज इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

Two people died in a road accident
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By

Published : Dec 19, 2020, 8:11 AM IST

इंदौर।इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर पर एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद मौके से गाड़ी चालक फरार हो गया. पुलिस गाड़ी की तलाश कर रही है.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत


घटना इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर की है. सुपर कॉरिडोर पर ठेकेदार के द्वारा साफ सफाई का काम करवाया जा रहा था. हातोद में रहने वाली चतर बाई अपनी नातिन तमन्ना के साथ यहां पर मजदूरी करने के लिए आई हुई थी. काम खत्म होने के बाद दोनों सड़क पार कर दूसरी ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी. वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना डायल 108 को दी. उन्हें निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

सुपर कॉरिडोर पर पहले भी हो चुकी है मौतें

इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर इसके पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. ये वही सुपर कॉरिडोर जिसकी प्रशंसा खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कर चुके हैं और सुपर कॉरिडोर की सड़क की तुलना अमेरिका की सड़क से भी कर चुके हैं. फिलहाल अब देखना होगा कि बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए आने वाले दिनों में पुलिस प्रशासन सुपर कॉरीडोर पर किस तरह की व्यवस्था करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details