मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, सामने आए कई सफेदपोश और बिल्डरों के नाम ! - High profile sex racket busted

इंदौर की विजयनगर पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, आरोपी दिल्ली में बैठकर बाग्लादेश की लड़कियों से जिस्म फरोशी का धंधा कराता था, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग लगे है, पुलिस पूरे मामले में बारीकी से जांच कर रही है,

Sex racket busted
सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

By

Published : Dec 3, 2020, 7:29 PM IST

इंदौर। विजयनगर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 28 लोगों की गिरफ्तारी की थी, जिसमें बांग्लादेश की युवतियां भी शामिल थी, पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, आरोपी सागर जैन दिल्ली से रैकेट को संचालित करता था.

सेक्स रैकेट का मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

दो दिन पहले विजय नगर पुलिस ने बांग्लादेशी युवतियों से देह व्यापार कराने वाले एक आरोपी सागर जैन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद उसे आला अधिकारियों के समक्ष पेश किया गया, जहां पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट में पेशी के बाद न्यायालय ने आरोपी को पुलिस रिमांड में भेजा है, वहीं पुलिस रिमांड में आरोपी ने कई खुलासे किए हैं,

दिल्ली और मुंबई से होता था जिस्म फरोशी का सौदा

वहीं पूछताछ में दिल्ली तक के लिंक सामने आए हैं और सागर जैन खुद भी दिल्ली में बैठकर ही इंदौर में इस रैकेट को ऑपरेट करता था वही दिल्ली का कोई युवक सागर जैन कि इस पूरे सेक्स रैकेट में मदद करता था वहीं कई विदेशी लड़कियों को भी इसी युवक के माध्यम से सागर जैन इंदौर के साथ ही देश के अलग-अलग शहरों में भेजता था उस युवक के बारे में लगातार सागर दिन से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को अंदेशा है कि जल्दी उस युवक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा वहीं

सेक्स रैकेट में 400 से अधिक लड़कियां शामिल

पुलिस पूछताछ में आरोपी सागर जैन ने बताया कि सेक्स रैकेट का काम वह देश के अलग-अलग शहरों में करता है, और इस दौरान उसने कई लड़कियों को इस दलदल में धकेला है, प्रारंभिक तौर पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 400 से अधिक लड़कियां इस रैकेट में शामिल थीं. जिसमें कई हाई प्रोफाइल लड़कियां भी शामिल हैं,

सेक्स रैकेट में शामिल हैं कई बिल्डर और सफेदपोश नेता

सागर जैन ने पूछताछ में बताया कि उसके जो क्लाइंट होते थे, वह अक्सर हाइप्रोफाइल ही होते थे, इंदौर शहर के कई बिल्डर व सफेदपोश भी संपर्क में थे, जो लगातार उस से विभिन्न तरह की डिमांड करते थे, और सागर जैन इन्हीं सफेदपोश व बिल्डरों की डिमांड को पूरा करता था.

क्या है पूरा मामला

इंदौर की विजय नगर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इस देह व्यापार के धंधे में बांग्लादेशी युवतियां भी शामिल थी, बांग्लादेश से आई युवतियों को पूछताछ कर उनके घर भी पुलिस ने पहुंचाया था. जिसके बाद से ही जांच जारी थी.


सैंडो के नाम से जाना जाता था आरोपी सागर जैन

बता दें जो मुख्य आरोपी सागर जैन है उसे सैंडो के नाम से जाना जाता है, और जो भी व्यक्ति सैंडो से संपर्क करता था, उसे आसानी से हाई प्रोफाइल से लेकर लोअर क्लास की लड़की उपलब्ध हो जाती थी, और यह रैकेट सागर जैन उर्फ सैंडो काफी सालों से ऑपरेट कर रहा था, वहीं पूर्व में इसका ठिकाना इंदौर हुआ करता था, लेकिन अभी कुछ दिनों से इसका ठिकाना दिल्ली और मुंबई हो गया था, और वहां की भी कई लड़कियां इसके साथ इस रैकेट में शामिल थी.

सेक्स रैकेट में विदेशी लड़कियां भी शामिल

जैसे-जैसे इसका नेटवर्क बड़ा इसमें विदेशों की भी कई लड़कियां शामिल हो गईं. वहीं बांग्लादेश की कई लड़कियों ने भी इसके साथ में काम किया और कई लड़कियों को अवैध तरीके से भी यहां बांग्लादेश से लेकर इंदौर आया और अपने एजेंटों के माध्यम से उनसे सेक्स रैकेट ऑपरेट करवाया, फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है, और पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही सागर जैन के द्वारा कई बड़े नामों का खुलासा किया जाएगा.


सागर जैन की सम्पत्तियों पर भी है पुलिस की नजर

वहीं अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट मामले में पुलिस ने सागर जैन को गिरफ्तार किया है और उससे लगातार पूछताछ भी की जा रही है वहीं सेक्स रैकेट के माध्यम से आरोपी सागर जैन ने करोड़ों रुपए की संपत्ति भी बनाई है, उसके बारे में भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है प्रारंभिक तौर पर पुलिस को अनुमान है कि इंदौर सहित दिल्ली और मुंबई में भी सागर जैन की संपत्ति है और उसे आने वाले दिनों में राजसात करने की भी तैयारी की जा रही है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य सहयोग के बारे में भी उसके कांटेक्ट खंगाले जा रहे हैं पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

बता दें इस पूरे ही रैकेट का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई थी, और आईजी भी लगातार इस पूरे मामले पर मॉनिटरिंग कर रहे थे, वहीं इस पूरे रैकेट से कई महिलाओं को भी मुक्त करवाया व उन्हें वापस उनके देश भी पहुंचाया है, फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस का अनुमान है कि जल्दी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं और उससे सख्ती से पूछताछ भी की जा रही है, इसके बाद इंदौर के एमआईजी पुलिस भी सागर जैन से पूछताछ कर सकती है, क्योंकि एमआइजी क्षेत्र में भी बांग्लादेशी लड़कियों से संबंधित एक सेक्स रैकेट पुलिस ने पिछले दिनों पकड़ा था, और उसका लिंक भी सागर जैन के आसपास ही जाता हुआ नजर आ रहा है, फिलहाल विजयनगर पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे एमआईजी पुलिस पूछताछ के लिए ला सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details