मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर दायर PIL पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार, दी ये नसीहत - कोरोना को लेकर दायर PIL

कोरोना काल में मौतों के आंकड़े छिपाने को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दायर की गई थी. जिस पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की. कोर्ट ने RTI कार्यकर्ता अजय दुबे की याचिका पर कहा है कि, 'फर्जी तथ्य पेश करने की बजाए अगर कोरोना वॉरियर्स की मदद करते, तो अच्छा होता'.

Indore Bench of High Court
हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ

By

Published : Nov 6, 2020, 10:53 AM IST

इंदौर। कोरोना के दौरान हॉस्पिटल्स और प्रशासन की विभिन्न तरह की व्यवस्थाओं को लेकर एक याचिका हाईकोर्ट के इंदौर खंडपीठ में दायर की गई. इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई और सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता की विभिन्न दलीलों पर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए फैसले को सुरक्षित रखा है. कोरोना काल में मौत के आंकड़े छिपाने को लेकर दायर की गई याचिका कोर्ट में याचिकाकर्ता अजय दुबे को फटकार लगाई है. याचिका पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने विस्तृत आदेश जारी किए हैं. कोर्ट ने कहा कि, 'याचिकाकर्ता और आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए याचिका दायर की है'.

हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ का कहना है कि, याचिकाकर्ता अजय दुबे ने केंद्र सरकार के एक अधिकारी का पत्र पेश किया, जिसमें इंदौर की हालत चिंताजनक होना बताया है. यह पत्र पूरी तरह से फर्जी निकला, इस फर्जी पत्र के आधार पर जनहित याचिका दायर कर लोकप्रिय होने की कोशिश की. तकरीबन तीन महीने पहले याचिकाकर्ता ने ये याचिका हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दायर की थी. शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक दयाल ने पैरवी की और शासन ने कोर्ट के समक्ष अपनी दलील रखी. केंद्र सरकार के जिस अधिकारी का जिक्र पत्र के रूप में किया गया है, वो कभी इंदौर आए ही नहीं, उल्टा केंद्र तो इंदौर की तैयारियों से बहुत संतुष्ट था. इंदौर का मॉडल अन्य शहरों में भी लागू करने की सिफारिश की गई थी. हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट का कहाना है कि, 'याचिकाकर्ता आरोप लगाने के बजाए, अच्छा होता कि कोरोना वॉरियर्स की मदद करते'. इस तरह फर्जी पत्र, तथ्य और दस्तावेज लगाकर याचिका दायर करना बहुत गंभीर मामला है. कोर्ट ने इस पर गहरी नाराजगी भी जाहिर की है.

इंदौर में कोरोना की स्थिति

इंदौर में गुरुवार को 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 34,373 हो गई है. इंदौर में गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 685 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 207 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिलेभर में अब तक 31,738 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1950 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details