मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले माफिया को मिली जमानत - INDORE

इंदौर जिले में लगभग एक साल पहले अवैध कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. फिलहाल दूसरे प्रकरणों के चलते आरोपी सलाखों के पीछे ही है.

There are about 24 cases registered on the accused.
आरोपी पर लगभग 24 केस दर्ज है.

By

Published : Mar 10, 2021, 7:01 PM IST

इंदौर। एक साल पहले एमआईजी पुलिस और विजय नगर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर जमीन पर कब्जा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी शेख मुख्तियार पर कई धाराओं में मुकदमे भी दर्ज किये गए थे. जिस पर हाईकोर्ट ने लगभग चार प्रकरणों में आरोपी को जमानत दे दी है. आरोपी पर तकरीबन 24 केस दर्ज हैं. शेख मुख्तियार ने हाईकोर्ट में आवेदन देकर विजय नगर थाने में दर्ज पांच प्रकरणों में जमानत मांगी थी.

क्या है मामला

शेख मुख्तियार पर यह भी आरोप है कि उसने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर राधिका कुंज सहित अन्य स्थानों पर वास्तविक जमीन मालिक को डरा कर उनके प्लाट पर कब्जा कर लिया था. इस मामले में सेशन्स कोर्ट ने उसकी जमानत आवेदन को निरस्त कर दिया था. जिसके बाद वह हाईकोर्ट गया और उसे कब्जे के मामले में ही हाईकोर्ट से जमानत मिली है. हालांकि अब भी आरोपी को कई केस में जमानत मिलना बाकी है और वह सलाखों के पीछे ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details