इंदौर। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर वकील काफी लंबे समय से सरकार से लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी क्रम में इंदौर जिला कोर्ट बार एसोसिएशन और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन आमने-सामने होती नजर आ रही हैं. जहां एक दिन पहले जिला कोर्ट बार एसोसिएशन ने कार्य से विरत की बात कही थी, वहीं दूसरे दिन जिला कोर्ट बार एसोसिएशन अपनी बातों से पीछे हटते हुए बैठक की बात कर रही है.
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर उभरा मतभेद, आमने-सामने आये हाईकोर्ट और जिला कोर्ट के वकील - indore high Court and District Court Advocate face-to-face
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर वकील काफी लंबे समय से सरकार से लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी क्रम में इंदौर जिला कोर्ट बार एसोसिएशन और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन आमने-सामने होते नजर आ रही हैं.
वहीं हाई कोर्ट बार एसोसिएशन एक दिन ही कार्य से विरत नजर आया. मामले पर जिला कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि हम एक दिनी कार्य से विरत जरूर हुए थे, लेकिन किन्हीं कारणों के कारण हम बैठक कर अगली रणनीति पर विचार कर रहे हैं और उस रणनीति के मुताबिक ही हम काम करेंगे. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पर उन्होंने किसी भी तरह की बात करने से मना कर दिया है.
यह पहला मामला नहीं है, जब जिला कोर्ट बार एसोसिएशन और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन आमने- सामने हुई हों. इसके पहले भी कई मामलों में जिला कोर्ट बार एसोसिएशन और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन आमने-सामने हो चुके हैं.