इंदौर। शहर में तरह-तरह की औषधि के पौधों से हर्बल गार्डन (Herbal Garden) तैयार किया जा रहा है. इस गार्डन की खास बात यह है कि इस गार्डन में लगाए गए पौधों को घरों में तैयार होने वाले होम कंपोस्टिंग (Home composting) की मदद से तैयार किया जा रहा है. यह गार्डन जिस वार्ड में बनाया गया है, वह वार्ड इंदौर का जीरो वेस्ट वार्ड (Zero west ward) है जहां पर किसी भी घर से कचरा नहीं निकलता है.
होम कंपोस्टिंग से तैयार हो रहा हर्बल गार्डन बैलेंसिंग रॉक का अनोखा बैलेंस, संतुलन देखकर दंग रह जाएंगे आप
पांचवीं बार नंबर वन की तैयारी में इंदौर
इंदौर में अलग-अलग औषधियों के पौधों से एक हर्बल गार्डन तैयार किया गया है. इस हर्बल गार्डन में तरह-तरह के औषधीय पौधे लगाए जाएंगे. इसकी जानकारी दी गई है. शहर चार बार से नंबर वन है और पांचवीं बार स्वच्छता में नंबर वन बनने के लिए तैयारी कर रहा है. इसी के चलते इस गार्डन को तैयार किया गया है. इस गार्डन की खास बात यह भी है कि इस गार्डन के आसपास के सभी घरों में होम कंपोस्टिंग की जा रही है. मतलब किसी भी घर का कचरा बाहर निकालते हुए उसके घर में ही खाद बनाई जा रही है.
ZERO वेस्ट वार्ड घोषित हो चुका है शहर का इलाका
इंदौर का वार्ड नंबर चार द्वारकाधीश कॉलोनी के अंतर्गत आता है. यह वार्ड पूरी तरह से कचरा मुक्त वार्ड (Garbage free ward) घोषित हो चुका है. इस वार्ड के प्रत्येक घर में महिलाओं के द्वारा जीरो वेस्ट कांसेप्ट को अपनाया गया है. वार्ड के प्रत्येक घर में होम कंपोस्टिंग की जाती है और वहां पर गीले कचरे से खाद बनाई जाती है. वहीं सूखे कचरे से अलग-अलग प्रकार के सामान बनाए जाते हैं. गीले कचरे से बनाई जा रही खाद को इसी हर्बल गार्डन में उपयोग में लाया जा रहा है और हर्बल गार्डन तैयार किया गया है.
देश का पहला विद्युतीकृत जोन बना पश्चिम मध्य रेलवे, अब होगी बचत ही बचत
बायोलॉजी के छात्र ले सकेंगे जानकारी
इंदौर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में गार्डन इसी जीरो वेस्ट वार्ड में तैयार किया गया है. इस गार्डन में कई औषधीय पौधे लगाए गए हैं. जिनसे की चिकित्सा में सहायता मिलती है. एक औषधीय पौधों के आगे उनके नाम भी लिखे गए हैं, साथ ही इनका उपयोग कौन सी बीमारी में किया जाता है इसकी जानकारी भी दी गई है, ताकि गार्डन में आने वाले लोगों को तरह-तरह की औषधियों की जानकारी प्राप्त हो सके. बायोलॉजी के छात्र भी इस गार्डन में जाकर तरह-तरह के औषधीय पौधों की जानकारी को हासिल कर सकते हैं. इंदौर में तैयार किए गए इस जीरो वेस्ट वार्ड और हर्बल गार्डन की तर्ज पर ही अन्य वार्ड में भी अब इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) होम कंपोस्टिंग अभियान (Home composting campaign) चलाएगा. स्वच्छता सर्वेक्षण में भी होम कंपोस्टिंग को लेकर नंबर दिए जाएंगे. इसी कारण नगर निगम इस अभियान पर अत्यधिक ध्यान दे रहा है.