इंदौर।देश समेत प्रदेश के लिए भी राहत की खबर है कि निसर्ग साइक्लोन कमजोर पड़ गया है. हालांकि मौसम विशेषज्ञों के मुताबिकबारिश और तेज हवाएं जारी रहेंगी. लेकिन हवाओं की गति 50 किमी/घंटे से ज्यादा नहीं रहेगी. साइक्लोन निसर्ग के केंद्र बिंदु ने लैंडफॉल का चरण पूरा कर लिया है. निसर्ग तूफान महाराष्ट्र से गुजर चुका है और गुजरात की ओर बढ़ गया है. यही नहीं इसकी तीव्रता भी कम हो गई है. हालांकि आगामी 2 दिनों तक कई जगह बारिश होने की आशंका जताई गई है.
निसर्ग का असर हुआ कम, पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिलों में भारी बारिश की संभावना - निसर्ग चक्रवात पर मौसम विशेषज्ञों की राय
निसर्ग चक्रवात कमजोर पड़ता जा रहा है. लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी भी प्रदेश के पश्चिमी जिलों में तेज बारिश के आसार हैं.
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि निसर्ग के चलते बदले मौसम से कोरोना के संक्रमण पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.दरअसल महाराष्ट्र की तरफ से प्रदेश के मालवा निमाड़ क्षेत्र में इस चक्रवात के चलते इंदौर, खरगोन, बड़वानी, धार, देवास और खंडवा जिलों में तेज बारिश हुई है. वहीं तेज हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आई है. इधर इंदौर में बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. अब तक इस क्षेत्र में 47 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
निसर्ग को लेकर आगामी अनुमान पर गौर किया जाए तो 5 से 6 जून तक इसका असर लगातार रहने वाला है. इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. साथ ही 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तीव्रता से हवा भी चलने की संभावना भी है.