मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवंबर के पहले सप्ताह में फिर बारिश की संभावना, अरब सागर में बना नया सिस्टम - मालवा निमाड़

अरब सागर में एक बार फिर नया सिस्टम बनने से अगले एक सप्ताह तक भी आसमान में काले बादल छाए रहेंगे, वहीं इंदौर सहित कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.

फिर हो सकती है बारिश

By

Published : Nov 1, 2019, 2:32 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 3:27 PM IST

इंदौर। मालवा निमाड़ के अधिकांश जगहों में फिर बारिश हो सकती है, हालांकि दीवाली के पहले उम्मीद की जा रही थी कि अब बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि नवंबर माह के पहले सप्ताह में फिर बारिश शुरू हो सकती है.

फिर हो सकती है बारिश
प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में दीपावली के दिन भी हुई बारिश के बाद अंचल में अब मानसूनी बादल छाए हुए हैं. वहीं इंदौर में 2 दिन पहले हुई बारिश से कई इलाके तरबतर हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार अरब सागर में एक बार फिर नया सिस्टम बन रहा है, जो 5 नवंबर के बाद फिर बारिश की वजह बन सकता है. इस सिस्टम की वजह से खासकर मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं.मौसम विशेषज्ञ संजय शर्मा का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने सुपर साइक्लोन की वजह से प्रदेश में भारी बारिश का दौर रह सकता है. अगले एक सप्ताह तक भी आसमान में काले बादल छाए रहेंगे, वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं 5 नवंबर के बाद भी इंदौर में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
Last Updated : Nov 1, 2019, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details