मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में खतरे के निशान के ऊपर बह रही नर्मदा नदी, हाइवे बंद, अलर्ट जारी - bhari barsih

खरगोन में भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके चलते इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर आवागमन बंद कर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

खरगोन में खतरे के निशान के ऊपर बह रही नर्मदा नदी

By

Published : Sep 9, 2019, 1:04 PM IST

खरगोन। जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. रविवार को तवा और बरगी बांध के गेट खोले जाने के बाद ओंकारेश्वर बांध के भी 18 गेट खोल दिए गए. जिससे नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

खरगोन में खतरे के निशान के ऊपर बह रही नर्मदा नदी

वहीं, बड़वाह के नवघाट खेड़ी स्थित पुल पर आवागमन बंद होने से इंदौर-इच्छापुर मार्ग बाधित हो गया है. भारी बारिश के चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. गेट खोलने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने यातायात बन्द कर दिया है. केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के अनुसार रविवार रात 10 बजे से नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

रविवार दोपहर में नर्मदा का न्यूनतम जलस्तर 160.230 दर्ज किया गया था. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने होमगार्ड के जवान तैनात कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details