मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेम पर लगेगी लगाम ! - ऑनलाइन गेम के खिलाफ याचिका

हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में आज ऑनलाइन गेम के खिलाफ याचिका लगाई गई है. जिसपर कोर्ट सुनवाई कर रही है. याचिका में कहा गया है कि ऑनलाइन गेम के जरिए सट्टा लगाया जा रहा है. जिसपर सरकार गाइलाइन बनाए. 4 सप्ताह बाद इस मामले में अगली सुनवाई होगी.

Ban online games
ऑनलाइन गेम पर लगाम

By

Published : Feb 17, 2021, 10:30 PM IST

इंदौर। हाई कोर्ट में पिछले दिनों ऑनलाइन गेम को लेकर एक याचिका लगाई गई थी. उस याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. आज भी उस याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अब इस मामले की सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी.

  • ऑनलाइन गेम पर लगाम लगाने के लिए लगी याचिका

हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में एक याचिकाकर्ता ने याचिका के माध्यम से यह अपील की थी कि ऑनलाइन गेम के माध्यम से सट्टा व जुए का कारोबार बड़ी संख्या में फल फूल रहा है. इस ऑनलाइन गेम पर न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार ने कोई गाइडलाइन बनाई है. ऐसे में हाईकोर्ट इस तरह के मामलों में हस्तक्षेप करें. पिछले दिनों भी इंदौर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई और आज एक बार फिर इंदौर हाई कोर्ट में इस पूरे मामले में सुनवाई हुई. सुनवाई होने के बाद राज्य सरकार ने इस पूरे मामले में किसी तरह का कोई जवाब पेश नहीं किया. अब इस पूरे मामले में 4 सप्ताह बाद सुनवाई होगी.

ऑनलाइन गेम में हराती थी नाबालिग, इसलिए 11 साल के लड़के ने कर दिया कत्ल

  • ऑनलाइन गेम के जरिए लगाया जा रहा सट्टा

हाई कोर्ट में ऑनलाइन गेम के खिलाफ एक याचिका लगाई गई है जिसमें ये मांग की गई है कि ऐसे ऑनलाइन गेम पर रोक लगाया जाए. क्योंकि ऐसे गेम के माध्यम से बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा है. याचिका में कहा गया है कि ऐसे गेमों के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार गाइडलाइन बनाए.

  • 4 सप्ताह में सरकार को देना है जवाब

फिलहाल इस पूरे मामले में अब हाई कोर्ट के समक्ष राज्य सरकार को 4 सप्ताह बाद जवाब पेश करना है. वहीं अब देखना होगा कि राज्य सरकार इस पूरे मामले में किस तरह का जवाब कोर्ट में पेश करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details