मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापम घोटाले को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, प्रशांत पांडे ने की सुरक्षा की मांग - Prashant Pandey asked for security from the government

व्यपाम घोटाले को लेकर इन्दौर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई है. याचिकाकर्ता प्रशांत पांडे का कहना है कि जिस तरह से साल 2015 से 2020 तक उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा दी गई थी. ठीक उसी तरह उन्हें आगे भी सुरक्षा देने की मांग की गई है.

Indore High Court
इंदौर हाईकोर्ट

By

Published : Aug 21, 2020, 8:41 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की नाक में दम करने वाले व्यापाम घोटाले को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में एक याचिका लगी हुई है. जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई है. व्यापम घोटाले को उजागर करने में भूमिका निभाने वाले प्रशांत पांडे ने हाइकोर्ट में याचिका दायर करके सुरक्षा की मांग की है.

एडवोकेट अंशुमान श्रीवास्तव

याचिका के जरिए प्रशांत पांडे का कहना है कि जिस तरह से साल 2015 से 2020 तक उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा दी गई थी. ठीक उसी तरह उन्हें आगे भी सुरक्षा दी जाए. पिछले महीने बिना किसी सूचना के राज्य सरकार ने उनकी और परिवार की सुरक्षा वापस ले ली है. जिसे फिर से बहाल किया जाए. क्योंकि जिस तरह से व्यापम मामले से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो चुकी है. वहीं उन्होंने व्यापम घोटाले को उजागर करने के लिए कई अहम सबूत और दस्तावेज सौपे हैं.

आपको बता दें कि प्रशांत पांडे ने पुलिस को कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक एविडेंस उपलब्ध कराए थे. जिसके आधार पर व्यापम का पूरा घोटाला उजागर हुआ था. लिहाजा उन्होंने फिर से राज्य सरकार से अपनी और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details