मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनीट्रैप मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, अगले सप्ताह आ सकता है फैसला - Big news from indore

हनीट्रैप मामले में दायर सभी याचिकाओं पर मंगलवार को हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में सुनवाई पूरी हुई. फिलहाल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

High Court Indore
हाईकोर्ट इंदौर

By

Published : Aug 18, 2020, 6:00 PM IST

इंदौर।प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाले हनीट्रैप मामले में दायर सभी याचिकाओं पर मंगलवार को एमपी हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में सुनवाई हुई, फिलहाल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. हालांकि एक हफ्ते में फैसला आने की संभावना है. सभी दायर याचिकाओं का मुख्य उद्देश्य निरपेक्ष जांच और सीबीआई को हनीट्रैप मामला सुलझाने को लेकर है.

हनीट्रैप मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में दायर सभी याचिकाओं पर मंगलवार को हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में सुनवाई हो पूरी हुई, हनीट्रैप मामले में कुल चार याचिकाएं दायर की गई थी, जिनमें चारों जनहित याचिकाएं हैं, वहीं दो याचिकाओं में एक आरोपी महिला और विजय जैन की ओर से दायर की गई है, जनहित याचिकाओं की बात की जाए तो पहली जनहित याचिका दिग्विजय सिंह भंडारी ने लगाई थी.

इस याचिका के जरिए मांग की गई है कि इस मामले के शिकायतकर्ता निगम इंजीनियर हरभजन सिंह को भी आरोपी बनाया जाए. हनीट्रैप मामले में गठित एसआईटी भी आरोपी पक्ष को बचाना चाहती है, लिहाजा पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. याचिकाकर्ता का ये भी कहना है कि इस पूरे मामले में प्रदेश के कई आईपीएस-आईएएस अफसरों के साथ ही कई पॉलिटिशियन भी शामिल हैं, इसकी निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती, इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच कराने के लिए इस मामले को सीबीआई को सौंप देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details