इंदौर। जिले के टाट पट्टी बाखल में कुछ दिनों पहले जब डॉक्टर सैंपल लेने गए थे, तो वहां के लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया था. हमला होने के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी. अब उस इलाके की तस्वीर बदल गई हैं, अब स्वास्थ्य कर्मी वापस उस इलाके में लोगों की सैंपलिंग और सर्वे करने पहुंचे तो वहां पर लोगों ने घर की छतों पर और दरवाजे पर खड़े होकर स्वास्थ्य कर्मियों का अभिवादन किया.
कोरोना से जंग : इंदौर के जिस इलाके में डॉक्टरों पर बरसे थे पत्थर, अब वहीं तालियों से हुआ सम्मान - इंदौर में कोरोना
इंदौर के जिल इलाके में स्वास्थ्य कर्मियों पर कुछ दिन पहले हमले की तस्वीरें आई थीं, अब उन्हीं इलाकों से स्वास्थ्य कर्मियों के स्वागत की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.
इंदौर के टाट पट्टी बाखल में लोगों ने तालियों से डॉक्टर्स का स्वागत किया
जिस इलाके से स्वास्थ्य कर्मी गुजर रहे थे. वहां के लोग लगातार तालियां बजाते हुए इनका सम्मान करते दिखे. इंदौर शहर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिन लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किया था, वह भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कहीं ना कहीं इलाके के लोगों में दहशत का माहौल भी है और अब लोग खुलकर इस वायरस को फैलने से बचाने के लिए आगे आ रहे हैं.