इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पहले इंदौर के जेल में बंद कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था, जिसको देखते हुए प्रशासन ने जेल परिसर से अन्य जगह अस्थाई जेल बनाकर कैदियों को इलाज और सुरक्षित रखने के लिए ट्रांसफर किया गया था. कैदियों के लिए बनाई गई अस्थाई जेल में लगातार उपचार किया जा रहा है.
अस्थाई जेल के रूप में तैयार किए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार कैदियों का इलाज किया जा रहा है. वर्तमान में अस्थाई जेल में 47 कैदी रखे गए हैं, जिनमें 24 कैदियों का इलाज किया जा रहा है.