इंदौर। प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियां बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इसी को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट खुद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ सोमवार सुबह से ही सड़कों पर उतरे और अलग-अलग इलाकों में चल रही सफाई-व्यवस्था का जायजा लिया.
इस दौरान कई जगहों पर लापरवाही मिलने पर मंत्री तुलसी सिलावट ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. स्वास्थ्य मंत्री ने इंदौर शहर में खाली पड़े प्लॉटों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए और प्लॉटों के मालिकों को नोटिस जारी कर सफाई करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को यह भी चेताया कि अगर कोई जमीन मालिक सफाई नहीं कराता है, तो उस पर चालानी कार्रवाई भी की जाए.