मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर की सड़कों पर स्वास्थ्य मंत्री की कसरत, अधिकारियों को लगाई फटकार - Birthday of CM Kamal Nath

प्रदेश में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर एक अभियान शुरू किया है. जिसके तहत स्वास्थ्य मंत्री सोमवार सुबह निगम और स्वास्थ अमले के साथ सड़कों पर उतरे और सफाई-व्यवस्था का जायजा लिया.

इंदौर की सड़कों पर स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Nov 18, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 1:27 PM IST

इंदौर। प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियां बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इसी को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट खुद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ सोमवार सुबह से ही सड़कों पर उतरे और अलग-अलग इलाकों में चल रही सफाई-व्यवस्था का जायजा लिया.

इंदौर की सड़कों पर स्वास्थ्य मंत्री

इस दौरान कई जगहों पर लापरवाही मिलने पर मंत्री तुलसी सिलावट ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. स्वास्थ्य मंत्री ने इंदौर शहर में खाली पड़े प्लॉटों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए और प्लॉटों के मालिकों को नोटिस जारी कर सफाई करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को यह भी चेताया कि अगर कोई जमीन मालिक सफाई नहीं कराता है, तो उस पर चालानी कार्रवाई भी की जाए.

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक प्रदेश में सीएम कमलनाथ के जन्मदिन के मौके पर इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. जिस तरह कमलनाथ स्वस्थ प्रदेश, समृद्ध प्रदेश का नारा देकर काम कर रहे हैं, उसी के लिए इस अभियान को शुरू किया गया है, इंदौर में स्वास्थ्य मंत्री कई जगहों पर कसरत भी करते दिखाई दिए और उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की थी कि प्रदेश के सभी मंत्री पूरी तरह फिट हैं.

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के दौरे पर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी पूरे समय मौजूद रहे. कई स्थानों पर गंदगी मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री ने निगम अधिकारियों को फटकार भी लगाई, साथ ही जल्द ही स्वास्थ्य और सफाई-व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Nov 18, 2019, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details