इंदौर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए अपनी विधानसभा में सफाई अभियान की शुरुआत की. तुलसी सिलावट अपनी विधानसभा के दौरे पर थे, यहां पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने के लिए तुलसी सिलावट ने खुद ही झाड़ू उठाई और सफाई करने में जुट गए. इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए तुलसी सिलावट ने स्वच्छता अभियान का आगाज कर दिया.
सांवेर विधानसभा को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने उठाई झाड़ू - स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की विधानसभा सीट सांवेर को स्वच्छता अभियान में नबर वन बनाने के लिए स्वच्छता अभियान का आगाज कर दिया.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट अपनी सांवेर विधानसभा में आम जनता की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां उन्होंने स्वच्छता अभियान का भी आगाज कर दिया. सांवेर विधानसभा इंदौर शहर की ग्रामीण सीट है. इंदौर शहर स्वच्छता में लगातार तीन बार से नंबर वन बना हुआ है. जिसके बाद अब स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीण इलाकों को भी नंबर वन की श्रेणी में लाने के अभियान का आगाज किया. स्वास्थ्य मंत्री को सफाई करता देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेना शुरू कर दिया और सफाई की. इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अब हमें ये संकल्प लेना होगा कि हम इंदौर शहर की तरह ही सांवेर विधानसभा को भी स्वच्छता में नंबर वन लेकर आएंगे.
इंदौर स्वच्छता के मामले में लगातार तीन बार से नंबर वन बना हुआ है और अब चौका लगाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इंदौर के ग्रामीण इलाकों में अभी भी स्वच्छता को लेकर कई काम किए जाने बाकी हैं. यही कारण है कि स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी शुरुआत खुद अपनी विधानसभा से की है.